मुंबईः लॉकडाउन के बीच अपने वादे को पूरा करते हुए सलमान खान और उनका एनजीओ बीइंग ह्यूमन फिल्म इंडस्ट्री के कई दैनिक मजदूरों के खातों में पैसे पहुंचा रही है. इन्हीं में शामिल है फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करने वाले मनोज शर्मा.
मनोज शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सलमान खान का उनकी दरियादिली के लिए शुक्रिया अदा किया. एडी ने यह भी बताया कि न तो उन्होंने कभी भी सलमान खान के साथ काम किया है और न ही वह उनकी टीम का हिस्सा है.
मनोज ने अपने ट्विटर हैंडल पर हासिल हुई रकम का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए सुपरस्टार को थैंक्यू बोला. वह अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'प्रिय @BeingSalmanKhan सर, दुर्भाग्य से मुझे कभी भी आपके साथ काम करने का मौका नहीं मिला, और न ही मैं आपकी टीम में हूं फिर भी आप फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हजारों लोगों की उन्हें जाने बिना आर्थिक मदद कर रहे हैं. नहीं बता सकता कि हम आपके कितने शुक्रगुजार हैं.'