दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जेल भेजी गईं पायल रोहतगी, नेहरू पर बनाया था विवादित वीडियो - गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो

सोशल मीडिया पर गांधी-नेहरू परिवार की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर बिग बॉस फेम और फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को 24 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पायल को सोमवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.

Actress Payal Rohatgi sent to jail
Actress Payal Rohatgi sent to jail

By

Published : Dec 16, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 4:36 PM IST

बूंदी. अभिनेत्री पायल रोहतगी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. पायल रोहतगी ने जमानत अर्जी दाखिल की थी. इस जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया है और फिर से नई जमानत अर्जी को एसीजीएम कोर्ट में लगाया गया. रोहतगी को कड़ी सुरक्षा के बीच बूंदी के एसीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां पर एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई.

इस दौरान पायल रोहतगी के वकील भूपेंद्र सक्सेना ने यह दलील दी, रोहतगी ने निजी रूप से ये वीडियो जारी नहीं किया था. उन्होंने एक बुक के अनुसार तथ्य बताए थे. अगर कार्रवाई करनी है तो बुक पर होना चाहिए. ऐसी कौन सी इमरजेंसी आ गई थी कि पायल रोहतगी को बूंदी पुलिस जाकर अहमदाबाद से हिरासत में लेकर आई और उनकी गिरफ्तारी की और कोर्ट में पेश किया.

पढ़ेंः पायल रोहतगी राजस्थान पुलिस की हिरासत में, नेहरू परिवार पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

कांग्रेस की ओर से पैरवी कर रहे दिनेश पारीक ने कहा, लोकतंत्र में कोई भी हो उन्हें स्वतंत्रता सेनानी और उच्च पद पर बैठे व्यक्तियों का मजाक और उनके खिलाफ टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. करीब 1 घंटे तक चली सुनवाई के बाद बूंदी के एसीजीएम कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की और पायल रोहतगी को 24 दिसंबर तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं. यहां पर आदेश होने के बाद 15 मिनट के अंदर पायल को बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल लेकर गई.

जिला जज थे छुट्टी पर...

बता दें, कि जमानत अर्जी बूंदी के डीजे कोर्ट में लगाई गई थी, लेकिन बूंदी के जिला जज उमाशंकर व्यास छुट्टी पर होने के चलते वहां पर जमानत अर्जी पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी. इस पर बूंदी के एसीजीएम कोर्ट में पायल के वकील ने फिर जमानत अर्जी लगाई गई थी और उस मामले में सुनवाई भी होनी थी. लेकिन कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की और पायल रोहतगी को 24 दिसम्बर तक जेल भेज दिया है.

पढ़ेंः अभिनेत्री रोहतगी आज होंगी बूंदी कोर्ट में पेश, पायल के पति ने कहा- जो भी फैसला आएगा, वह मान्य होगा

नई जमानत अर्जी पर सुनवाई कभी भी....

जैसे ही जमानत अर्जी और आरोप सिद्ध हुए तो पायल रोहतगी के वकील भूपेंद्र सक्सेना ने फिर से जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की है. उसके पहले ही पायल रोहतगी को बूंदी पुलिस ने जेल भेज दिया. अब बूंदी कोर्ट में जमानत अर्जी पर कभी भी सुनवाई हो सकती है. पुलिस का कहना है, कि जैसे ही सुनवाई होगी, पायल रोहतगी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एसीजीएम कोर्ट ने पायल रोहतगी को 24 दिसंबर तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
Last Updated : Dec 16, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details