बूंदी. अभिनेत्री पायल रोहतगी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. पायल रोहतगी ने जमानत अर्जी दाखिल की थी. इस जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया है और फिर से नई जमानत अर्जी को एसीजीएम कोर्ट में लगाया गया. रोहतगी को कड़ी सुरक्षा के बीच बूंदी के एसीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां पर एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई.
इस दौरान पायल रोहतगी के वकील भूपेंद्र सक्सेना ने यह दलील दी, रोहतगी ने निजी रूप से ये वीडियो जारी नहीं किया था. उन्होंने एक बुक के अनुसार तथ्य बताए थे. अगर कार्रवाई करनी है तो बुक पर होना चाहिए. ऐसी कौन सी इमरजेंसी आ गई थी कि पायल रोहतगी को बूंदी पुलिस जाकर अहमदाबाद से हिरासत में लेकर आई और उनकी गिरफ्तारी की और कोर्ट में पेश किया.
पढ़ेंः पायल रोहतगी राजस्थान पुलिस की हिरासत में, नेहरू परिवार पर अभद्र टिप्पणी का आरोप
कांग्रेस की ओर से पैरवी कर रहे दिनेश पारीक ने कहा, लोकतंत्र में कोई भी हो उन्हें स्वतंत्रता सेनानी और उच्च पद पर बैठे व्यक्तियों का मजाक और उनके खिलाफ टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. करीब 1 घंटे तक चली सुनवाई के बाद बूंदी के एसीजीएम कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की और पायल रोहतगी को 24 दिसंबर तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं. यहां पर आदेश होने के बाद 15 मिनट के अंदर पायल को बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल लेकर गई.