हैदराबाद :सुपरहिट फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से मशहूर हुईं मंदाकिनी का आज जन्मदिन है. मंदाकिनी की अदाओं ने दर्शकों पर ऐसा जादू किया कि आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाते. यूं तो मंदाकिनी ने कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन 'राम तेरी गंगा मैली' में निभाया गया गंगा का किरदार ही लोगों की जुबां पर रह गया. मंदाकिनी 30 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाती हैं. बहुत कम लोग ये जानते होंगे की मंदाकिनी का असली नाम यैस्मिन जोसेफ है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं. मंदाकिनी फिल्मों में अपने काम से ज्यादा मोस्टवांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ अफेयर की वजह से चर्चा में रही.
मंदाकिनी को बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्री कहा जाता था. उस दौर में मंदाकिनी की खूबसूरती के सभी दीवाने हुआ करते थे. फिल्म में मंदाकिनी ने झरने के नीचे सफेद पारदर्शी साड़ी पहन कर भीगती हुई नजर आई थी. यह सीन उस दौर में बहुत पॉपुलर हुआ था और आज भी लोगों को याद है.
कहा जाता है कि मंदाकिनी की खूबसूरती देख अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम खुद को रोक नहीं पाए. मंदाकिनी और दाऊद का प्यार 90दशक के शुरूआत में परवान चढ़ गया था. इन दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि यह दोनों एक साथ खुलेआम दिखने लगे थे.