दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म बागबान की इस एक्ट्रेस ने पति पर लगाया गंभीर आरोप.....

टीवी और बॉलीवुड की एक्‍ट्रेस के साथ घरेलू हिंसा का खौफनाक मामला सामने आया है. आरजू गोवित्रकर ने अपने पति सिद्धार्थ पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है.

Pic Courtesy: Official Instagram Account

By

Published : Mar 7, 2019, 11:45 AM IST

हैदराबाद : फिल्म बागबान में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर के साथ घरेलू हिंसा का खौफनाक मामला सामने आया है. आरजू गोवित्रकर ने अपने पति सिद्धार्थ पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है. आरजू ने मार्च 2010 में लव मैरेज की थी. आरजू का 5 साल का एक लड़का आशमन भी है.

Pic Courtesy: Official Instagram Account


रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आरजू ने वर्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ आरजू को तमाचा मार रहे हैं. आरजू ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि सिद्धार्थ पिछले कई वर्षों से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.


आपको बता दें कि आरजू मिस इंडिया और मिस वर्ल्‍ड रह चुकीं हैं. वह एक्‍ट्रेस अदिति गोवित्रकर की बहन हैं. आरजू ने फिल्‍म बागवान में काम किया था.


आरजू ने लगाए ये भी आरोप.......
सूत्रों के मुताबिक आरजू का आरोप है कि सिद्धार्थ ने उनके पूरे परिवार को मारने की धमकी दी. उन्होंने शिकायत में कहा कि 22 जनवरी को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. तब सिद्धार्थ ने उनके चेहरे पर थूक दिया था, जब उन्होंने विरोध किया तो सिद्धार्थ ने फिर से उनके चेहरे पर थूका था.


मंगलवार को आरजू, बहन अदिति, कॉमन फ्रेंड और अभिनेता आशीष चौधरी वर्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ ने आरजू की सहमति के बिना उनके पांच साल के बेटे को अपने पास जबरन रख लिया है.


आरजू ने यहां तक आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ को किडनैप करके उसके बदले रुपये मांगे हैं. बता दें कि पुलिस ने भी सिद्धार्थ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


सिद्धार्थ ने दी सफाई.......
आपको बता दें कि आरजू ने अपने घर के सीसीटीवी कैमरों के कुछ फुटेज पुलिस को दिया है, जिसमें उनका पति उन्हें मारता हुआ दिख रहा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धार्थ से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि थप्पड़ मारने के लिए उसे आरजू ने ही कहा था क्योंकि वो एक क्राइम शो में काम करने जा रही थी.


साथ ही डोमेस्टिक वॉयलेंस के अलावा आरजू ने ये भी बताया कि उनके पति ने उनकी जानकारी के बिना बेटे आशमान की कस्टडी हथिया ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details