दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी - सुशांत सिंह राजपूत निधन

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने अपने घर पर फांसी लगा ली है. हालांकि उन्होंने किस वजह से आत्महत्या की पता नहीं चल पाया. एडिशनल कमिशनर ऑफ पुलिस डॉ मनोज शर्मा ने निधन की पुष्टि की.

sushant singh rajput suicide
sushant singh rajput suicide

By

Published : Jun 14, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 7:37 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. अभी तक उनके इस फैसले के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस के मुताबिक, राजपूत के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आगे की जांच जारी है.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा, "उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मुंबई पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक कोई नोट (सुसाइड) नहीं मिला है."

एक काले रंग की टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स पहने राजपूत को उनके घर में काम करने वाले एक नौकर ने बेडशीट से फांसी पर लटके देखा. इसके बाद नौकर ने पुलिस को सूचित किया.

अधिकारियों ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर बांद्रा पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए रवाना हुई और अभी आत्महत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

sushant singh rajput suicide

अधिकारियों ने कहा कि आत्महत्या स्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सुशांत के शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

राजपूत (34) मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. उन्होंने मुंबई शिफ्ट होने से पहले पटना और नई दिल्ली में पढ़ाई की थी.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली.

राजपूत को नीरज पांडे की 2016 में रिलीज हुई 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में अपनी मुख्य भूमिका के लिए विशेष रूप जाना जाता है, जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है.

उन्होंने अभिषेक कपूर की 2013 में रिलीज हुई 'काई पो चे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी', 'राब्ता', 'सोनचिड़िया' 'छिछोरे' 'केदारनाथ' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी फिल्मों में नजर आए.

Last Updated : Jun 14, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details