हैदराबाद :अभिनेता पी. नवदीप, 2017 में सामने आए मादक पदार्थों के एक मामले से जुड़े धन शोधन की जांच के संबंध में सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. तेलंगाना के आबकारी विभाग ने ‘एलएसडी’ और ‘एमएसडी’ जैसी नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था.
इस सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने वाले नवदीप, तेलुगु फिल्मोद्योग की 10 हस्तियों में से एक हैं, जिन्हें एजेंसी ने तलब किया है. इस साल 31 अगस्त से अब तक, फिल्मकार पुरी जगन्नाथ, अभिनेत्री चार्मी कौर और रकुल प्रीत सिंह, अभिनेता नंदू, राणा दग्गुबाती और रवि तेजा ईडी के सामने पेश हो चुके हैं.
मादक पदार्थों के इस गिरोह का भंडाफोड़ जुलाई 2017 में हुआ था, जिसमें नशीली दवाओं की तस्करी के संबंध में कई मामले दर्ज किये गए थे और एक अमेरिकी, एक डच और एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक समेत बीटेक डिग्री धारक कई लोग भी गिरफ्तार किये गए थे. गिरोह से जुड़े लोगों से पूछताछ में तेलुगु फिल्मोद्योग की हस्तियों का नाम सामने आया था.