दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एसिड अटैक सर्वाइवर रंगोली: माता-पिता मेरा चेहरा देखते और बेहोश हो जाते थे - rangoli chandel

कंगना रनौत की बड़ी बहन रंगोली चंदेल ने अपने उन दिनों को याद किया, जब उन पर एसिड अटैक हुआ था. उस समय कंगना पूरी मजबूती के साथ उनके लिए खड़ी रहीं और दिन रात मेहनत कर उनका इलाज करवाया. जिसके लिए रंगोली ने कंगना को शुक्रिया कहा.

Acid attack survivor Rangoli, kangana ranaut, rangoli chandel, Parents would see my face and faint
एसिड अटैक सर्वाइवर रंगोली: माता-पिता मेरा चेहरा देखते और बेहोश हो जाते थे

By

Published : Jan 22, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:48 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने याद किया है कि कैसे उनके माता-पिता उन पर एसिड अटैक के बाद उनका चेहरा देख बेहोश हो जाते थे. फिर इस मुश्किल घड़ी में कंगना ने उन्हें सम्भाला और उनके इलाज के लिए दिन-रात काम करके पैसा इकठ्ठा किया. जिसके लिए उन्होंने कंगना का शुक्रिया अदा किया.

पढ़ें: 'लव आज कल 2' : रघु बने दिखे कार्तिक, सलमान को किया कॉपी

अपनी बहन का जिक्र करते हुए, रंगोली ने ट्वीट किया, 'तुमने जो मेरे लिए किया उसका मैं कभी भुगतान नहीं कर सकती. उस वक्त तुम केवल 19 साल की थी. जब ये भयानक घटना घटी. तब हमारे पैरेंट्स भी उस चीज को नहीं स्वीकार सकते थे. वे मेरा चेहरा देखते थे और बस बेहोश हो जाते थे. लेकिन तुम मेरे साथ खड़ी रही मेरे घावों को साफ करती रही. तुमने दिन-रात मेहनत की ताकि तुम मेरे इलाज के पैसे दे सको. सालों के संघर्ष के बाद जब चीजें बेहतर हुईं तो तुमने अपना चेहरा मेरी गोद में रखा और रो पड़ीं. मुझे खुशी है कि तुमने ऐसा किया क्योंकि अक्सर मजबूत लोग अपना दर्द साझा करना भूल जाते हैं. शुक्रिया छोटू.

रंगोली चंदेल ने कुछ वक्त पहले अपने साथ हुए एसिड अटैक का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया था. रंगोली ने उसमें बताया था कि मुझ पर हमला करने वाले का नाम अविनाश शर्मा है, वह मेरे साथ कॉलेज में पढ़ता था, हमारा एक ही फ्रेंड सर्किल था, उसने मुझे प्रपोज किया था तो मैंने उससे फासला बनाना शुरू कर दिया था क्योंकि मेरी एक जैसी फीलिंग नहीं थी, उसने लोगों से कहा था कि एक दिन वह मुझसे शादी करेगा.

इतना ही नहीं रंगोली ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा था कि जब माता-पिता ने मेरी शादी एयर फोर्स ऑफिसर से कर दी तो वह मेरी शादी के बाद काफी जिद्दी हो गया था. जब मैंने इसका प्रतिकार किया तो उसने मुझपर एसिड फेंक दिया. मैंने इस तरह की धमकियों को एक तरफ रख दिया और अपने माता-पिता को कभी नहीं बताया या पुलिस के पास भी नहीं गई, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी.

रंगोली चंदेल और कंगना रनौत एक-दूसरे से कितना प्यार करती है, ये एक बार फिर उन्होंने दुनिया के सामने जाहिर कर दिया है.

बात करें कंगना के वर्कफ्रेंट की तो, अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म 'पंगा' रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. अभिनेत्री इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details