'मनमर्जियां' के बाद फिर जमेगी तापसी और अभिषेक की जोड़ी, भंसाली की फिल्म में आएंगे नज़र - Sahir Ludhianvi biopic
मुंबई: अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी बीते साल आई फिल्म 'मनमर्जियां' में दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब एक बार फिर दोनों सितारे बड़े पर्दे पर साथ नजर आ सकते हैं. दरअसल, संजय लीला भंसाली कवि साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में लीड किरदारों के लिए उन्होंने अभिषेक और तापसी को चुना है.
रिपोर्ट की मानें तो हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल से हुई बातचीत में संजय लीला भंसाली ने साहिर लुधियानवी पर बायोपिक बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, 'साहिर साहब हमारे सबसे टैलंटेड कवि और लिरिसिस्ट में से एक थे, उनके गीत आज भी प्रेरित करते हैं. उनकी लव स्टोरी को पर्दे पर उतारना बेहद ही खूबसूरत होगा, लेकिन इसी के साथ यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी होगी.
उन्होंने आगे कहा, यह राइटर-डायरेक्टर जसमीत रीन के लिए भी एक मुश्किल फिल्म होगी, इसलिए मैं इस काम में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता, बल्कि इसे वह पोजिशन देना चाहता हूं जो यह डिज़र्व करता है.'
सूत्रों की मानें तो साहिर लुधियानी की इस बायोपिक पर काम इस साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच शुरू होगा. सूत्र ने बताया, 'तापसी और अभिषेक दोनों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई और वे फिर से साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने अभी फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन जैसे ही बाकी फॉर्मेलिटीज़ पूरे होंगे, वे फिल्म की तैयारी में जुट जाएंगे.