दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्टिंग के साथ पेंटिंग का भी हुनर रखते हैं अभय देओल - अभय देओल लेटेस्ट न्यूज

अभय देओल एक्टिंग के साथ पेंटिंग भी अच्छा करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक पेंटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Abhay Deol flaunts his experiments with painting
एक्टिंग के साथ पेंटिंग का भी हुनर रखते हैं अभय देओल

By

Published : Feb 1, 2021, 11:00 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने सोशल मीडिया पर अपना कलात्मक पक्ष प्रदर्शित किया, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी पेंटिंग के साथ किस तरह के प्रयोग किए हैं. अभय ने अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स को दिखाने के लिए अपनी पेंटिंग की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

अभय ने कैप्शन में लिखा, 'पेंटिंग के साथ मेरे प्रयोग. यह एक पुरानी पेंटिंग है और अभी भी अधूरी है. मैं नहीं जानता कि इसे पूरा कर पाऊंगा या नहीं, फिर भी मैं इसे साझा कर रहा हूं.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभय फिल्म '1962 : द वार इन द हिल्स' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक सीरीज है, जिसे 26 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.

महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित यह सीरीज दर्शकों को 1962में वापस ले जाएगी, जो वीरता की एक अनकही कहानी बयां होगी.

पढ़ें : पीएम नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' पर दीपिका पादुकोण ने कही यह बात

अभय ने इसमें सेना प्रमुख की भूमिका निभाई है, जो एक बटालियन का नेतृत्व करता है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details