मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने सोशल मीडिया पर अपना कलात्मक पक्ष प्रदर्शित किया, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी पेंटिंग के साथ किस तरह के प्रयोग किए हैं. अभय ने अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स को दिखाने के लिए अपनी पेंटिंग की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
अभय ने कैप्शन में लिखा, 'पेंटिंग के साथ मेरे प्रयोग. यह एक पुरानी पेंटिंग है और अभी भी अधूरी है. मैं नहीं जानता कि इसे पूरा कर पाऊंगा या नहीं, फिर भी मैं इसे साझा कर रहा हूं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभय फिल्म '1962 : द वार इन द हिल्स' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक सीरीज है, जिसे 26 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.