दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आमिर खान ने मांगी माफी, फैन्स ने कही ये बात

आमिर खान को ट्विटर पर एक पोस्ट के चलते कई यूजर कमेंट कर उन्हें ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान बनाने के लिए माफी दे रहे हैं.

Aamir says forgive me, Thugs of Hindostan jaisi movie mat banana

By

Published : Sep 4, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:17 AM IST

मुंबई : एक्टर आमिर खान ने ट्विटर पर एक ऐसी पोस्ट कर दी है जिस पर कमेंट बॉक्स में लोग उन्हें ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान बनाने के लिए माफी दे रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि आमिर ने फैन्स से माफी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में काम करने के लिए नहीं मांगी है. तो फिर आखिर मामला क्या है?

दरअसल आमिर खान ने श्वेतांबर जैन समाज के महापर्व पर्युषण की समाप्ति पर अपना 'मिच्छामी दुक्कड़म' संदेश लिखा था. मिच्छामी दुक्कड़म भगवान महावीर का दिया एक सूत्र है जिसका अर्थ है, "सब जीव मुझे क्षमा करें. मैं सबको क्षमा करता हूं. मेरी सर्व जीवों से मैत्री है. किसी से बैर नहीं." ये सूत्र आपके द्वारा वर्ष भर किए गए सभी पापों के प्रायश्चित का भी एक तरीका माना जाता है.

आमिर ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा, "मिच्छामी दुक्कड़म, यदि मैंने कभी भी जान बूजकर या अनजाने में किसी को तकलीफ दी है या दुख पहुंचाया है, मैं सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं. कृपया मुझे माफ कर दें. मेरा आप सबको प्यार." इस मैसेज पर कुछ फैन्स ने आमिर को ट्रोल करना शुरू कर दिया और लिखा, "अच्छा ठीक है, माफ किया लेकिन दोबारा #ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान जैसी घटिया फिल्म मत बनाना."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "अरे कोई बात नहीं, गलती तो सबसे होती है, पर जो गलती मान ले वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं आपको माफ नहीं करूंगा क्योंकि आप तो संपूर्ण हैं."

साल 2018 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने पहली बार साथ में काम किया था. भारी भरकम बजट से बनी ये मेगास्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था और अमिताभ-आमिर के अलावा कटरीना और फातिमा सना शेख ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details