मुंबई : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे अपने घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इसी बीच आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एयरपोर्ट की एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसे लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
ऐसा लगता है कि इरा खान और ट्रोल का रिश्ता कुछ ज्यादा ही गहरा होता जा रहा है. अक्सर अपने पोस्ट को लेकर इरा ट्रोलर्स के निशाने पर होती हैं.
इस बार भी उनके साथ ऐसा ही हुआ, लोग उनकी तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
इस समय पूरा देश लॉकडाउन है और ऐसे में लोग इरा की एयरपोर्ट वाली तस्वीर देखकर हैरान हैं. लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं कि जब सभी फ्लाइट्स बंद हैं तो वह कैसे ट्रैवल करेंगी. कोई कह रहा है- आप इस मुश्किल घड़ी में भी ट्रैवल कर सकती हैं, क्योंकि आप एक बॉलीवुड स्टार की बेटी हैं. किसी ने उनसे उनके मास्क के बारे में पूछा है.
इसके अलावा इरा ने इस तस्वीर में जो टीशर्ट पहन रखी है, उसे लेकर भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जिसपर 'अल्लाह' लिखा है. हालांकि युवराज सिंह ने अपने कमेंट में उनके टीशर्ट की तारीफ की है, जिसपर इरा ने बताया कि वह अक्सर यह टीशर्ट पहनती हैं.
इरा के इस पोस्ट पर लोगों ने आमिर खान पर इस वक्त आगे न आने और सरकारी की मदद न करने को लेकर भी सवाल उठाया है. एक यूज़र ने लिखा है, पापा से कहकर थोड़ा पीएम राहत कोष में दान करने के लिए कहो.