दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे सैफ और आमिर ! - saif aamir duo

'सेक्रेड गेम्स' के सरताज सिंह उर्फ सैफ अली खान और बॉलीवुड के पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान एक साथ सुपरहिट फिल्म 'दिल चाहता है' के बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. जानिए कौन सी फिल्म में ये जोड़ी फिर से अपना जलवा दिखाने जा रही है...

vv

By

Published : Aug 3, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 11:23 PM IST

मुंबईः मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड के स्मार्ट एक्टर सैफ अली खान और पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान को तमिल की हिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक के लिए सेलेक्ट कर लिया गया है. फिल्म के हिंदी रीमेक का टाइटल 'विक्रम वेदा' होगा.

पढ़ें- सैफ अली खान से जबरन शादी करना चाहती हूं : परिणीति चोपड़ा

विक्रम वेधा लोक-कथाओं में प्रसिद्ध शूरवीर राजा विक्रमादित्य और आत्मा बेताल की कल्पनाओं पर कहानी से प्रेरणा लेकर एक मॉर्डन डे स्टोरी बनाई गई है. फिल्म में विक्रम एक टॉप के कॉप हैं, जो वेधा नाम के क्रिमिनल के पीछे हैं.

कहानी के जरिए कॉप, क्रिमिनल को कई बार पकड़ तो लेता है लेकिन हर बार क्रिमिनल, कॉप को अपनी जिंदगी की कोई न कोई मजेदार कहानी सुनाकर बच निकलता है. ये कहानियां कॉप की अपनी जिंदगी और कर्त्वय के प्रति नजरिए को भी बदल देती है.

रीमेक में आमिर विलन की भूमिका निभाते हुए नेगेटिव शेड् में नजर आएंगे, जबकि सैफ सच्चे पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे. ओरिजनल फिल्म में आर. माधवन ने कॉप विक्रम और विजय सेथुपथी ने वेधा का रोल किया था.

रीमेक 'विक्रम वेदा' को डायरेक्ट करेंगे पुष्कर-गयत्री जिन्होंने ओरिजनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था. नीरज पांडे द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म मार्च 2020 के करीब रिलीज हो सकती है. बता दें, अभी फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है.

Last Updated : Aug 3, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details