दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उर्वशी रौतेला का जबरा फैन निकला ये शख्स, एक्ट्रेस के लिए 5 दिन तक किया ये काम

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का जज रह चुकीं उर्वशी के फैंस की कतार बहुत लंबी है. उनके फैंस लिस्ट में एक से एक बड़ा फैन है, लेकिन एक्ट्रेस का यह फैन उनका जबरा फैन निकला.

Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला

By

Published : Mar 9, 2022, 10:20 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की जज रह चुकीं उर्वशी के फैंस की कतार बहुत लंबी है. उनकी फैंस लिस्ट में एक से एक बड़ा फैन है, लेकिन एक्ट्रेस का यह फैन उनका जबरा फैन निकला. उर्वशी का यह फैन एक्ट्रेस के लिए पांच दिन लगातार एक ही काम में जुटा रहा. जब यह बात एक्ट्रेस के पास पहुंची तो वह अपने इस डाई हार्ड फैन से मिलने जा पहुंचीं.

बता दें, उर्वशी का यह फैन राजस्थान के जयपुर का है. इस हर्ष नामक इस फैन ने एक्ट्रेस का मिट्टी से एक स्टैचू बनाया है. उर्वशी का यह फैन बीते पांच दिनों से एक्ट्रेस का स्टैचू बनाने में जुटा था. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उर्वशी के 46 मिलियन से ज्यादा फैंस हो गये हैं, इस मौके पर उर्वशी के इस फैन ने उन्हें गिफ्ट करने के लिए यह नायाब तोहफा बनाया है. इस फैन का सपना था कि वह अपनी चहेती स्टार उर्वशी से मिले और एक्ट्रेस ने अपने इस फैन का सपना पूरा भी किया.

बता दें, एक्ट्रेस राजस्थान में एक टैलेंट हंट शों में पहुंची थीं, जहां एक्ट्रेस के फैन हर्ष की स्टैचू को भी शो किया गया था. यहां, एक्ट्रेस भी पहुंची थीं. इस शो में उर्वशी ने अपने स्टैचू का अनावरण किया था. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने फैन हर्ष से मिलकर उसका सपना पूरा किया.

उर्वशी रौतेला

उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साउथ फिल्म 'द लीजेंड्स' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग यूक्रेन में हो रही थी, लेकिन 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद से यहां के हालात बहुत दयनीय हो गए और फिल्म की शूटिंग बीच में ही लटक गईं.

वहीं, एक्ट्रेस भी हमले से कुछ दिन पहले तक यूक्रेन में थीं, गनीमत रही कि एक्ट्रेस हमले से कुछ दिन पहले ही अपना बर्थडे मनाने मालदीव चली गई थीं. बता दें, रूस 14वें दिन भी यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल बरसा रहा है.

ये भी पढे़ं : 'पठान' से सामने आया शाहरुख खान का फर्स्ट लुक?, इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details