मुंबई :26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था. कई आतंकवादी समुद्र के रास्ते देश में घुस आए थे. इसके बाद चार दिन लगातार दर्द और दहशत का माहौल बना रहा. आज भी इस हमले की चोट भारतीयों के दिलों में महसूस होती है.
इस हमले में हेमंत करकरे समेत कई सुरक्षा बल के जवान शहीद हो गए थे. देश की आर्थिक राजधानी पर हुए इस हमले को 11 साल हो गए हैं. इस हमले की बरसी के दिन सेलेब्स शहीदों और अपनी जान गंवाने वाले लोगों को ट्रिब्यूट कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके शहीदों का याद किया. उन्होंने ने लिखा, 'सलाम .. बलिदान और सम्मान में.' वास्तव में अमिताभ ने एक ट्वीट रिट्वीट किया, जिसमें तुकाराम ओमबोले का जिक्र किया गया है. तुकाराम ने एकमात्र जिंदा पकड़ा गया, आतंकवादी कसाब को पकड़ने में काफी मदद की थी.
पढ़ें- 'होटल मुंबई' के डायलॉग हैं 26/11 हमले की असली बातचीत पर आधारित
अनुपम खेर ने अलग अंदाज़ में अपनी भावना व्यक्त की. उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'होटल मुंबई' के गाने 'सलाम भारत' को ट्वीट कर करके श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, '26/11 के आतंकवादी हमलों के पीड़ितों और नायकों को टीम होटल मुंबई की तरफ श्रद्धांजलि.'
आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर ने ट्वीट करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी. अर्जुन ने लिखा,' हमारे सभी वीरों, हमारे शहीदों को उनकी वीरता, साहस और बलिदान को याद करते हुए. हम आपको सलाम करते हैं जय हिंद.' वहीं, आयुष्मान ने लिखा, ' मुंबई हमलों के सभी बहादुर सिपाहियों को सलाम.'
अर्जुन कपूर ने लिखा, 'हमारे सभी वीरों, हमारे शहिदों को उनकी वीरता, साहस और बलिदान को याद करते हुए. हम आपको सलाम करते हैं जय हिंद.'
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, '11 साल पहले 26/11 को हमले से शहर को बचाने वाले शहीदों को सलाम. अपनी जान गंवाकर जिन शहीदों ने हमारी जान बचाई, उनको शत शत नमन.'