नई दिल्ली : विधेयक पारित कराने पर 'पापड़ी चाट' (papri chaat) टिप्पणी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की नाराजगी से अप्रभावित तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC Rajya Sabha MP Derek O'Brien ) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने लोगों से जुड़ने के लिए सांस्कृतिक मुहावरे का इस्तेमाल किया. उन्होंने पूछा कि यदि उन्होंने इसकी जगह 'ढोकला' शब्द का इस्तेमाल किया होता तो क्या प्रधानमंत्री तब खुश होते.
उन्होंने कहा कि वास्तविक मुद्दा संसद के दोनों सदनों में चर्चा के बिना विधेयकों को पारित कराने का है. राज्यसभा सदस्य ब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया दिखाती है कि तृणमूल कांग्रेस एजेंडा निर्धारित कर रही है.
ब्रायन ने सरकार पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा था, 'विधेयक पारित करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं.' उन्होंने उल्लेख किया था कि संसद में औसतन सात मिनट के समय में 12 विधेयक पारित कर दिए गए.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ( Union minister Pralhad Joshi ) ने मंगलवार को कहा कि ब्रायन की टिप्पणी से प्रधानमंत्री नाराज हैं और उन्होंने इसे 'सांसदों को निर्वाचित करनेवाले लोगों का अपमान बताया है.'