दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Twitter Blue Tick : ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करने से इन हस्तियों ने किया इनकार, देखें लिस्ट - अभिनेता विलियम शाटनर

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क पेड सब्सक्रिप्शन लेकर आए हैं. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति 8 डॉलर प्रति माह (भारत में 900 रुपये प्रति माह) का भुगतान करके ट्विटर ब्लू टिक ले सकता है. हालांकि प्रति वर्ष 40 मिलियन डॉलर कमाने वाले खिलाड़ी समेत अन्य कई हस्तियों ने भुगतान करने से इनकार कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Twitter Blue Tick
ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करने से इन हस्तियों ने किया इनकार

By

Published : Apr 3, 2023, 10:10 AM IST

नई दिल्ली :ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट (ब्लू बैच) की शुरूआत 2009 में की थी. ये बैच बड़ी हस्तियों या जाने-माने लोगों को मिलता था, जो इन्हें आम लोगों से अलग करता है. लेकिन अब ट्विटर सीईओ एलन मस्क चाहते है कि कोई भी व्यक्ति भुगतान करके ट्विटर पर ब्लू टिक अकाउंट होल्डर बन सकता है. आम लोग भी बड़ी हस्तियों के साथ एक मंच साझा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ट्विटर को 8 डॉलर प्रति माह (भारत में 900 रुपये प्रति माह) का भुगतान करना होगा और ि भुगतान न करने पर किसी का भी ब्लू बैच छिन जाएगा. हालांकि कुछ बड़ी हस्तियां इस भुगतान से इनकार कर रही है.

व्हाइट हाउस और न्यूयॉर्क टाइम्सने सदस्यता सेवा के साथ सत्यापित ब्लू के लिए पहले ही भुगतान करने से इनकार कर दिया है. लेब्रोन जेम्स, अब तक के सबसे अधिक वेतन पाने वाले एनबीए खिलाड़ी और प्रति वर्ष 40 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई करने वाले ने ट्विटर को भुगतान करने से इनकार कर दिया. उन्होंने पोस्ट किया, ' मेरे अकाउंट का 'ब्लू टिक' जल्द ही चला जाएगा, क्योंकि जैसा कि अगर आप मुझे जानते हैं तो मैं 5 का भुगतान नहीं कर रहा हूं.
पढ़ें :Twitter Verification : ट्विटर के ब्लू सत्यापन के लिए व्हाइट हाउस ने भुगतान करने से किया इनकार!

अभिनेता विलियम शाटनर ने मस्क पर ट्वीट किया : अब आप मुझसे कह रहे हैं कि मुझे उस चीज के लिए भुगतान करना होगा जो आपने मुझे मुफ्त में दी है? मैं इसके बिना भी रह सकता हूं. ये एक अच्छा समझौता है एलन मस्क. वहीं अमेरिकी फुटबॉलर माइकल थॉमस, ने ट्वीट किया कि कोई भी नहीं चाहता है कि ब्लू टिक के लिए भुगतान करें, लेकिन अब कोई रास्ता नहीं है.
पढ़ें :New York Times: ट्विटर में बड़े बदलाव के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स का हटा ट्विटर वेरिफाइड बैज

एक्टिविस्ट-वकील मोनिका लेविंस्कीने स्क्रीनशॉट का एक सेट पोस्ट किया. जिसमें कई ट्विटर अकाउंट्स को दिखाया गया है. उन्होंने पोस्ट किया, यह विडंबना है ... एलन ने ब्लू टिक सिस्टम के साथ बिल्कुल भी गड़बड़ नहीं की थी... मुझे यकीन है कि बहुत से लोगों ने चेकमार्क के लिए एक छोटा सा वार्षिक शुल्क चुकाया होगा. उन्हें अपना सब्सक्रिप्शन ट्विटर+ या ट्विटर वीआइपी बनाना चाहिए था न कि किसी ऐसी चीज से गड़बड़ करना चाहिए जो कारगर हो.

(आईएएनएस)

पढ़ें :10 हजार संगठन और 500 विज्ञापनदाताओं को ट्वीटर का तोहफा, मिलेगा फ्री Twitter Verified Checkmark

ABOUT THE AUTHOR

...view details