दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Twitter New Logo Memes: ट्विटर के नए लोगो को लेकर ट्रोल हुए एलन मस्क, वायरल हो रहे मिम्स

ट्विटर के वर्तमान मालिक एलन मस्क की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटॉर्म ट्विटर में लगातार बदलाव किया जा रहा है. 26 जुलाई को ब्लू बर्ड के स्थान पर 'X' को लोगो बनाये जाने के बाद से यूजर्स सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ 'X' के स्थान पर नये लोगो का भी सुझाव दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Memes On Twitter New Logo
ट्विटर का नया लोगो

By

Published : Jul 29, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 1:59 PM IST

हैदराबाद : 2022 में ट्विटर का मालिकाना हक मिलने के बाद से एलन मस्क ट्विटर में कई स्तरों पर कई बार बदलाव कर चुके हैं. कंपनी की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग सोशल साइट के लोकप्रिय ब्लू बर्ड लोगो को एक नये 'X' लोगो में 24 जुलाई को बदल दिया गया है. अब डोमेन X.com को ट्विटर पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है. लोगो बदलने के बाद से कई यूजर्स भड़क गये हैं. एक के बाद एक यूजर्स मिम्स के माध्यम से एलन मस्क की ओर से ट्विटर के लोगो बदले जाने के फैसले को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स आलोचना के साथ नये लोगो के लिए सुझाव भी दे रहे हैं.

बता दें कि लोगो बदलाव को लेकर 23 जुलाई को ही एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर इशारा कर दिया था. ट्विटर की ओर से एक बार पहले भी ब्लू बर्ड के स्थान पर डॉगी को लोगो बनाया था. लेकिन यह ज्यादा समय नहीं रहा. फिर से ब्लू बर्ड को वापस लोगो बनाया गया था.

सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में यूजर्स एलन मस्क के फैसले का मजा ले रहे हैं. कुछ लोग RIP Twitter लिख रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा एलन मस्क ने तेजा से प्रभावित होकर ट्विटर के लोगो को ब्लू बर्ड से बदलकर 'X' कर दिया है.

वहीं एक यूजर ने मिम्स में ब्लू बर्ड के आंखों से आंसू गिरते दिखाया है. साथ ही लिखा है. I Was Fired.

एक यूजर ने लिखा X-Rated #TwitterX लिखते हुए C'mom, Make Money.

एक यूजर ने ट्विटर X लोगो ब्रांड का Twix Cookie Bars बनाकर मजाक उड़ाया है.

एक यूजर ने ट्विटर के ब्लू बर्ड को फ्लाइट उड़ते हुए दिखाया है और लिखा है. escape that toxic X, little birdy.

Elon Musk X Love Factor

  • एलन मस्क का अंग्रेजी वर्णमाला X के प्रति आकर्षण काफी पुराना है
  • एलन मस्क की अंतरिक्ष यान इंजीनियरिंग कंपनी का नाम स्पेसएक्स है
  • 2015 में टेस्ला की लॉन्च पहली एसयूवी मॉडल को एक्स नाम दिया था
  • 1999 में एलन मस्क ने ऑन लाइन बैंकिंग कंपनी x.com स्थापित किया
  • 2017 में एलन मस्क ने पे पाल की वेबसाइट का यूआएल x.com खरीदा
  • अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण
  • 15 मार्च 2023 को मस्क के ट्विटर सीईओ के रूप में पदभार संभालने के तुरंत बाद
    साइट का कानूनी नाम बदलकर एक्स कॉर्प कर दिया.
  • 3 अप्रैल 2023 को ट्विटर का लोगो डॉगी बना
  • मई 2023 में एलन मस्क ने लिंडा याकारिनो ट्विटर सीईओ नियुक्त
  • मई 2023 में एलन मस्क खुद एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने
  • 12 जुलाई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फर्म-xAI की घोषणा
  • 23 जुलाई को एलन मस्क ने ट्विटर लोगो में बदलाव के संकेत दिये
  • 24 जुलाई को ट्विटर ने नीली चिड़िया (बर्ड) लोगो को X के रूप में बदला

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jul 30, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details