हैदराबाद : 2022 में ट्विटर का मालिकाना हक मिलने के बाद से एलन मस्क ट्विटर में कई स्तरों पर कई बार बदलाव कर चुके हैं. कंपनी की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग सोशल साइट के लोकप्रिय ब्लू बर्ड लोगो को एक नये 'X' लोगो में 24 जुलाई को बदल दिया गया है. अब डोमेन X.com को ट्विटर पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है. लोगो बदलने के बाद से कई यूजर्स भड़क गये हैं. एक के बाद एक यूजर्स मिम्स के माध्यम से एलन मस्क की ओर से ट्विटर के लोगो बदले जाने के फैसले को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स आलोचना के साथ नये लोगो के लिए सुझाव भी दे रहे हैं.
बता दें कि लोगो बदलाव को लेकर 23 जुलाई को ही एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर इशारा कर दिया था. ट्विटर की ओर से एक बार पहले भी ब्लू बर्ड के स्थान पर डॉगी को लोगो बनाया था. लेकिन यह ज्यादा समय नहीं रहा. फिर से ब्लू बर्ड को वापस लोगो बनाया गया था.
सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में यूजर्स एलन मस्क के फैसले का मजा ले रहे हैं. कुछ लोग RIP Twitter लिख रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा एलन मस्क ने तेजा से प्रभावित होकर ट्विटर के लोगो को ब्लू बर्ड से बदलकर 'X' कर दिया है.
वहीं एक यूजर ने मिम्स में ब्लू बर्ड के आंखों से आंसू गिरते दिखाया है. साथ ही लिखा है. I Was Fired.