सैन फ्रांसिस्कोः ट्विटर जल्द ही अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए इनएक्टिव यूजरनेम को बेचना शुरू (Selling Inactive Usernames) कर देगा. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, कंपनी के इंजीनियर ऑनलाइन नीलामी आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जहां लोग यूजरनेम या ट्विटर हैंडल (Twitter handle) के लिए बोली लगा सकते हैं. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इनएक्टिव यूजरनेम बेचने के लिए ट्विटर कितना शुल्क लेगा. रिपोर्ट के अनुसार, 'योजना की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि कंपनी ने ऑनलाइन नीलामी के जरिए कुछ यूजर नामों को बेचने पर चर्चा की है.' दिसंबर में, मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि ट्विटर जल्द ही 1.5 अरब यूजर नाम मुक्त करना शुरू कर देगा.
44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद, मस्क ने पोस्ट किया था कि वह कस्टमाइज यूजरनेम वाले खातों को फ्री करने ( Twitter Accounts With Desired Username) की योजना है. अधिग्रहण के बाद मस्क कंपनी के राजस्व को बढ़ाने की योडना पर लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें वेरिफिकेशन के साथ 8 डॉलर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए पैसे चार्ज करना भी शामिल है. इसके चलते कई विज्ञापनदाताओं ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म छोड़ दिया है.