दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Twitter Inactive Accounts की होगी ऑनलाइन बिक्री, कंपनी की ओर से की जा रही है तैयारी

Twitter Inactive Accounts की जल्द ऑनलाइन बोली जारी करेगा. इसके लिए कंपनी के इंजीनियर तैयारी में जुट गये हैं. कंपनी की ओर से अध्ययन किया जा रहा है कि कितने समय वाले इनएक्टिव यूजरनेम को बेचा जाय. पढ़ें पूरी खबर..

What Is Twitter Inactive Account (Concept Image))
ट्विटर (प्रतीकात्मक चिह्न )

By

Published : Jan 12, 2023, 2:15 PM IST

सैन फ्रांसिस्कोः ट्विटर जल्द ही अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए इनएक्टिव यूजरनेम को बेचना शुरू (Selling Inactive Usernames) कर देगा. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, कंपनी के इंजीनियर ऑनलाइन नीलामी आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जहां लोग यूजरनेम या ट्विटर हैंडल (Twitter handle) के लिए बोली लगा सकते हैं. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इनएक्टिव यूजरनेम बेचने के लिए ट्विटर कितना शुल्क लेगा. रिपोर्ट के अनुसार, 'योजना की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि कंपनी ने ऑनलाइन नीलामी के जरिए कुछ यूजर नामों को बेचने पर चर्चा की है.' दिसंबर में, मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि ट्विटर जल्द ही 1.5 अरब यूजर नाम मुक्त करना शुरू कर देगा.

44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद, मस्क ने पोस्ट किया था कि वह कस्टमाइज यूजरनेम वाले खातों को फ्री करने ( Twitter Accounts With Desired Username) की योजना है. अधिग्रहण के बाद मस्क कंपनी के राजस्व को बढ़ाने की योडना पर लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें वेरिफिकेशन के साथ 8 डॉलर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए पैसे चार्ज करना भी शामिल है. इसके चलते कई विज्ञापनदाताओं ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म छोड़ दिया है.

ऑफिस का किराया चुकाना हुआ भारी
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर (Micro Blogging Site Twitter) को खरीदने के बाद से ही Elon Musk इसमें नए-नए बदलाव कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने कई लोगों को जॉब से निकाल (Twitter Fire Employees ) दिया है. छंटनी का ये सिलसिला अब भी जारी रहने वाला है. मस्क का कहना है कि वह कार्यालय को छोटा कर रहे है, जिससे किराए में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें-एलन मस्क का एलान: जल्द मिलेगी Twitter पर लंबे फॉर्म वाले ट्वीट की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details