सैन फ्रांसिस्को : चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक ने 16 दिसंबर से अपना 1 अरब डॉलर का क्रिएटर फंड बंद कर दिया है. टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में निर्माता अब मूल फंड के माध्यम से अपने काम को मॉनेटाइज नहीं कर पाएंगे. इटली और स्पेन में टिकटॉक क्रिएटर्स कम्युनिटी इस डेवलपमेंट से प्रभावित नहीं हैं.
टिकटॉक का ओरिजनल फंड 2023 में तीन साल की प्रतिबद्धता के साथ लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि जो क्रिएटर्स फंड का हिस्सा हैं, वे क्रिएटिविटी प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे. हालांकि, इनफ्लुएंसर और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स ने कम भुगतान की शिकायत की, जिससे अकेले क्रिएटर फंड के माध्यम से जीविकोपार्जन असंभव हो गया.
मई में, चीनी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में सभी योग्य क्रिएटर्स के लिए क्रिएटिविटी प्रोग्राम बीटा नामक अपना नया क्रिएटर फंड खोला. प्रोग्राम में शामिल होने के लिए क्रिएटर्स को पिछले 30 दिनों में कम से कम 10,000 फॉलोअर्स और 1,00,000 व्यूज की जरूरत थी. कंपनी ने शुरुआत में फरवरी में चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ नए प्रोग्राम की टेस्टिंग शुरू की.