नई दिल्ली :टेलीग्राम मैसेंजर ने अपने एप्लिकेशन में अपने लेटेस्ट अपडेट में कई फिचर्स जोड़े हैं, जिसमें संपूर्ण चैट का मैसेज ट्रांसलेशन करना, प्रोफाइल पिक्चर मेकर, इमोजी कैटेगरी आदि शामिल हैं. संपूर्ण चैट का अनुवाद सुविधा के साथ प्रीमियम यूजर्स टॉप पर अनुवाद (ट्रांसलेशन) बार को टैप करके वास्तविक समय में पूरी चैट, समूहों और चैनलों का अनुवाद करने में सक्षम होंगे. हालांकि, सभी यूजर्स अलग-अलग संदेशों का चयन और अनुवाद पर टैप करके उनका अनुवाद कर सकते हैं.
प्रोफाइल फोटो मेकर यूजर्स को अपने अकाउंट्स, समूहों या चैनलों के लिए किसी भी स्टिकर या एनिमेटेड इमोजी को जल्दी से एक प्रोफाइल पिक्चर में बदलने की अनुमति देगा. कंपनी ने कहा कि हर कोई इन पिक्चर्स के लिए एनिमेटेड और कस्टम इमोजी का इस्तेमाल कर सकता है, भले ही उनके पास टेलीग्राम प्रीमियम न हो. इसके अलावा, कंपनी ने इमोजी कैटेगरी भी जोड़ी है, जिसमें यूजर्स को कैटेगरी के हिसाब से स्टिकर्स और इमोजी मिलेंगे. कंपनी ने कहा कि टेलीग्राम यूजर्स एक लाख से अधिक अलग-अलग स्टिकर और इमोजी भेज सकते हैं.