दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Reliance JioBook : रिलायंस ने लॉन्च किया 4G जियोबुक, 5 अगस्त से होगी बिक्री, जानें कीमत

आगामी 5 अगस्त से मार्केट में जियोबुक उपलब्ध होगा. कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला लैपटॉप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : Jul 31, 2023, 9:27 PM IST

JioBook
जियो बुक

हैदराबाद : रिलायंस ने जियोबुक 4G को लॉन्च कर दिया है. लैपटॉप JioOS पर चलता है. आगामी 5 अगस्त से ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन और रिलायंस डिजिटल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 16,499 रुपये है. यह लैपटॉप 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. JioTV ऐप के माध्यम से इस पर एकेडमिक कंटेंट भी उपलब्ध होगा.

जियोबुक फीचर्स
जियोबुक में मैट फिनिश है और इसका वजन केवल 990 ग्राम बताया जा रहा है. यह मीडियाटेक एमटी 8788 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. वहीं इसमें 11.6 इंच की एंटी-ग्लेयर एचडी स्क्रीन है. लैपटॉप में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ-साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का उपयोग करके 256GB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है. कीबोर्ड डिवाइस पर एक बड़ा ट्रैकपैड है जो आसान संचालन के लिए अधिक एरिया देता है.
जियोबुक एक HD वेबकैम के साथ आता है, वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग सपोर्ट के साथ इसे बाहरी डिस्प्ले से जोड़ा जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 यूएसबी पोर्ट, 1 मिनी-एचडीएमआई पोर्ट, एक हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.0 और 4G और डुअल-बैंड वाई-फाई है. इसमें 4,000mAh की बैटरी बताया जा रहा है, जिसके बारे में रिलायंस का दावा है कि यह लगभग 8 घंटे तक चल सकती है और इसमें हैं.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details