टोक्यो: जापान कथित तौर पर एक ऐसे रेगुलेशन पर काम कर रहा है जिसके तहत गूगल और एप्पल ऐप स्टोर को थर्ड पार्टी के प्लेटफॉर्म और उनके बिलिंग सिस्टम को अनुमति देने की आवश्यकता होगी. निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, नया रेगुलेशन एप्पल और गूगल को अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर बाहरी ऐप स्टोर और भुगतान की अनुमति देने के लिए कहेगा.
इस कदम का उद्देश्य जापानी बाजार में उनके एकाधिकार को रोकना है. रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में संसद में भेजा जाने वाला कानून, प्लेटफॉर्म ऑपरेटरों द्वारा यूजर्स को ऑपरेटरों के स्वयं के इकोसिस्टम में रखने और प्रतिद्वंद्वियों को बंद करने के कदमों को प्रतिबंधित करेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि बिल चार क्षेत्रों पर फोकस करेगा - ऐप स्टोर और पेमेंट्स, सर्च, ब्राउजर और ऑपरेटिंग सिस्टम.