नई दिल्ली:कंपनी ने 'होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर' की आखिरी यूनिट को भी बेच दिया है. एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर की सर्विसों को बंद करने की कोई योजना नहीं है.
कंपनी ने कहा है, "वर्तमान में गूगल होम मैक्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें मिलने वाली सभी सर्विसेज पहले जैसी ही रहेंगी. कंपनी गूगल होम मैक्स डिवाइस के सॉफ्टवेयर अपडेट और अन्य सुविधाओं को जारी रखेगी. साथ ही, अपने सभी असिस्टेंड-इनेबल्ड प्रोडक्ट्स में शानदार साउंड की सुविधाएं भी देगी.