दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

गूगल अब नहीं बनाएगा, होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर

गूगल ने यह फैसला लिया है कि वह अब अपने हाई क्वालिटी साउंड 'होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर' को नहीं बनाएगा. कंपनी ने यह भी बताया कि जो लोग अभी इस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहें हैं, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. कंपनी उन्हें मिलने वाली सर्विसेज में कोई बदलाव नही करेगी.

Home max smart speaker, Google
गूगल ने बंद किया होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर का उत्पादन

By

Published : Dec 15, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली:कंपनी ने 'होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर' की आखिरी यूनिट को भी बेच दिया है. एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर की सर्विसों को बंद करने की कोई योजना नहीं है.

कंपनी ने कहा है, "वर्तमान में गूगल होम मैक्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें मिलने वाली सभी सर्विसेज पहले जैसी ही रहेंगी. कंपनी गूगल होम मैक्स डिवाइस के सॉफ्टवेयर अपडेट और अन्य सुविधाओं को जारी रखेगी. साथ ही, अपने सभी असिस्टेंड-इनेबल्ड प्रोडक्ट्स में शानदार साउंड की सुविधाएं भी देगी.

होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर को गूगल ने 2017 में, 399 डॉलर (24,938 रुपये) कीमत में लॉन्च किया था. इसमें 114 मिमी के बड़े सबवूफर्स और 18 मिमी का लाउडस्पीकर है. वहीं सिंगल नेस्ट ऑडियो में 75 मिमी वूफर और 19 मिमी का लाउडस्पीकर है. गूगल होम मैक्स का स्टॉक अभी भी अमेरिका के वेरिजोन और बायडिग की कुछ दुकानों में उपलब्ध है.

पढ़ें-इंस्टाग्राम पर 2020 के सबसे मजेदार मीम्स, यहां देखें

(इनपुट्स: आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details