सैन फ्रांसिस्को:एप्पल इस साल के अंत तक नया सस्ता टीवी लॉन्च कर सकता है. विश्लेषक मिंग चि कुओ के मुताबिक, नया एप्पल टीवी अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों के टीवी की तुलना में किफायती दाम पर मिल सकता है.
वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल टीवी के तीन मॉडल फिलहाल बाजार में उपलब्ध हैं.
ETV Bharat / science-and-technology
इस साल लॉन्च हो सकता है सस्ता एप्पल टीवी - लॉन्च हो सकता है सस्ता एप्पल टीवी
एप्पल का 4के टीवी 32 जीबी और 64 जीबी का है. एप्पल का 32 जीबी का टीवी 179 डॉलर और 64 जीबी वाली टीवी 199 डॉलर का है. एप्पल टीवी एचडी एप्पल 4के मॉडल के टीवी की तरह ही एक्सटेंडेड डिस्प्ले आइडेंटिफिकेशन डाटा की क्षमता से लैस है.
एप्पल का 4के टीवी 32 जीबी और 64 जीबी का है. एप्पल का 32 जीबी का टीवी 179 डॉलर और 64 जीबी वाली टीवी 199 डॉलर का है. एप्पल टीवी एचडी एप्पल 4के मॉडल के टीवी की तरह ही एक्सटेंडेड डिस्प्ले आइडेंटिफिकेशन डाटा की क्षमता से लैस है. इसमें लेकिन 4के जैसे अन्य फीचर नहीं हैं. एक्सटेंडेड डिस्प्ले आइडेंटिफिकेशन सेट टॉप बॉक्स या ब्लू रे प्लेयर या अन्य उपकरणों को यह अलर्ट भेजता है कि यूजर किस प्रकार का डिस्प्ले इस्तेमाल कर रहा है.
आईएएनएस