दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया - delhi liquor scam

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली में आबकारी नीति के कथित घोटाला मामले में मंगलवार को कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया. इसी मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं.

delhi liquor scam
दिल्ली शराब घोटाला

By

Published : Sep 27, 2022, 10:13 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली में आबकारी नीति के कथित घोटाला मामले में मंगलवार को कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं.

अधिकारियों ने बताया कि काफी समय तक विदेश में रहे नायर को मंगलवार को एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सूत्रों ने बताया कि नायर को राष्ट्रीय राजधानी में शराब के ठेकों के लाइसेंस के आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में 'गुटबंदी' तथा 'षडयंत्र' में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सिसोदिया के सहायक अर्जुन पांडे ने नायर की ओर से शराब कारोबारी समीर महेंद्रु से करीब दो से चार करोड़ रुपये नकद लिए थे. नायर मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘ओनली मच लाउडर’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details