दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

29 वॉट पावर एडाप्टर के साथ काम नहीं करेगा एप्पल मैगसेफ डुओ चार्जर - मैगसेफ चार्जर

एप्पल ने एक रिपोर्ट में बताया कि एप्पल का मैगसेफ डुओ चार्जर, 29वॉट पावर एडॉप्टर के साथ सही से काम नहीं कर रहा है. इस कारण यह चार्जर, आईफोन 12 और एप्पल वॉच को एक साथ चार्ज करने में असमर्थ है. एप्पल ने यह भी संकेत दिया कि उसका नया मैगसेफ चार्जर आईफोन 12 मिनी के साथ उपयोग किए जाने पर, केवल 12वॅाट की पाॅवर देगा. वहीं दूसरे आईफोन 12 मॉडल्स के लिए 15W तक की पाॅवर देगा.

Apple, MagSafe Duo charger
एप्पल ने कहा, 29 वॉट पावर एडाप्टर के साथ एक ही चीज को चार्ज करे मैगसेफ डुओ चार्जर

By

Published : Dec 12, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: मैगसेफ, आईफोन 12 सीरीज का एक नया फीचर है. इससे आप डिवाइस के बैक को मैग्नेटिक उपकरण जैसे- मैगसेफ चार्जर को वायरलेस चार्जिंग के लिए जोड़ सकते हैं.

एप्पल ने बताया कि, पुराने 29वॉट यूएसबी-सी पावर एडॉप्टर, मैगसेफ डुओ के साथ काम नहीं करते हैं. इसका कारण है कि यह एडॉप्टर, 5वी/ 3ए या 9वी /1.67ए पावर रेटिंग्स का समर्थन नहीं करता. जब आप मैगसेफ डुओ को 29वॉट एडॉप्टर से जोड़तें हैं, तो यह आईफोन 12 और एप्पल वॉच, दोनों डिवाइसों में से, एक ही को चार्ज कर सकता है.

एप्पल ने यह भी संकेत दिया कि उसका नया मैगसेफ चार्जर आईफोन 12 मिनी के साथ उपयोग किए जाने पर, केवल 12वॅाट की पाॅवर देगा. वहीं दूसरे आईफोन 12 मॉडल्स के लिए 15W तक की पाॅवर देगा.

जब लाइटनिंग एक्सेसरीज जैसे कि ईयरपॉड्स किसी भी आईफोन 12 मॉडल से जोड़ा जाएगा, तो मैगसेफ चार्जर, चार्ज करने के लिए 7.5 वॅाट चार्जिंग पाॅवर तक सीमित होगा.

पढ़ें-ट्विटर ने यूजर्स को सीधे स्नैपचैट पर ट्वीट साझा करने की अनुमति दी

(इनपुट्स - आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details