दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

2030 तक उपलब्ध होगा 6G नेटवर्क : नोकिया सीईओ - 2030 तक 6जी नेटवर्क

ग्लोबल ब्रॉन्ड नोकिया के सीईओ (Nokia CEO) पेक्का लुंडमार्क ने दावा किया है कि 2030 तक 6जी (6G) मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध होगा. यह बात उन्होंने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कही है.

Nokia CEO
2030 तक उपलब्ध होगा 6जी नेटवर्क

By

Published : May 30, 2022, 10:55 AM IST

जिनेवा : अभी 5जी नेटवर्क दुनिया भर में उपलब्ध होना बाकी है लेकिन वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया के सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने दावा किया है कि 6जी मोबाइल नेटवर्क 2030 तक व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होंगे. गिजमो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए लुंडमार्क ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि स्मार्टफोन सबसे 'कॉमन इंटरफेस' होंगे.

लुंडमार्क ने कहा कि तब तक, निश्चित रूप से स्मार्टफोन जैसा कि हम आज जानते हैं, अब सबसे आम इंटरफेस नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 2030 तक हर चीज का डिजिटल ट्विन होगा, जिसके लिए विशाल कम्प्यूटेशनल संसाधनों की आवश्यकता होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों ने पहले ही 6जी में काफी निवेश करना शुरू कर दिया है.

दुनिया की कुछ सबसे बड़ी टेक दिग्गज, जैसे कि क्वालकॉम, एप्पल, गूगल और एलजी, इस अगली पीढ़ी की तकनीक में भाग लेने और यहां तक कि सहयोग करने के लिए सामने आ रही हैं.

पढ़ें- IIT कानपुर 6जी तकनीक पर कर रहा काम, निदेशक ने ईटीवी भारत को दी अहम जानकारी

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details