दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

अब 5जी सेवा चीन के सभी शहरों में उपलब्ध

चीन के सभी शहरों में 5जी की सेवा उपलब्ध कराने के लिए 5,800,000 नए 5जी बेस स्टेशन्स बनाए गए हैं. चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय, 5जी नेटवर्क के निर्माण को आगे विकसित करेगा. इतना ही नहीं यह मंत्रालय, उच्च गुणवत्ता वाले 5जी नेटवर्क बनाने की कोशिश करेगा.

By

Published : Dec 27, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

china, 5G service
अब, 5जी सेवा चीन के सभी शहरों में उपलब्ध

बीजिंग :चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता वन खू ने 24 दिसंबर को कहा कि 2020 में चीन ने 5,800,000 नए 5जी बेस स्टेशनों का निर्माण पूरा किया. अब चीन के सभी शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध है.

वन खू के मुताबिक, चीन में 5जी ग्राहकों की संख्या में तेज इजाफा हुआ है.

अब तक, 5जी टर्मिनल कनेक्शन की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो चुकी है.

इस साल के जनवरी से नवंबर माह के बीच चीन के घरेलू बाजार में, 5जी मोबाइल फोन्स की शिपिंग 14.4 करोड़ तक पहुंची है, जो कुल शिपिंग का 51.4 प्रतिशत है.

चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय, 5जी नेटवर्क के निर्माण को आगे विकसित करेगा.

इतना ही नहीं यह मंत्रालय, उच्च गुणवत्ता वाले 5जी नेटवर्क की बनाने की कोशिश करेगा.

पढे़ंःडिजिटल माध्यम से होगा कौशल विकास, स्किल काउंसिल और डिजिविद्यापीठ में समझौता

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details