दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: हाई स्पीड बाइक से पलक झपकते देते थे लूट की वारदात को अंजाम, तीन गिरफ्तार - बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों के ऊपर चोरी, लूटपाट और स्नैचिंग के 11 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस टीम ने एक ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार किया है. जो इन तीनों लुटेरों द्वारा लूटी गई गोल्ड चेन को खरीदता था. पुलिस टीम ने इनके पास से एक पिस्टल, स्नैच गोल्ड चेन, चोरी की एक बाइक और एक चाकू बरामद किया है.

Three miscreants arrested for robbery in dwarka delhi
दिल्ली पुलिस

By

Published : Mar 19, 2020, 5:46 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने ऐसे शातिर गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो फर्राटे से भागने वाली महंगी FZ बाइक से एक दिन में स्नैचिंग और लूट की सीरीज में वारदात को अंजाम देते थे और मेट्रो स्टेशन के पास, कार में बैठी महिलाओं, लड़कियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते थे. इसके अलावा लोगों को डराने के लिए अपने साथ पिस्टल भी रखते थे.

पलक झपकते देते थे लूट की वारदात को अंजाम, तीन गिरफ्तार
चोरी, लूटपाट और स्नैचिंग के 11 मामले दर्ज


बदमाशों के ऊपर चोरी, लूटपाट और स्नैचिंग के 11 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस टीम ने एक ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार किया है. जो इन तीनों लुटेरों द्वारा लूटी गई गोल्ड चेन को खरीदता था. पुलिस टीम ने इनके पास से एक पिस्टल, स्नैच गोल्ड चेन, चोरी की एक बाइक और एक चाकू बरामद किया है. पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ट्रैप लगाकर, इस गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसके बाद इसकी निशानदेही पर उसके बाकी दोनों साथी और लूटी हुई चैन को खरीदने वाले ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details