दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगेगी ड्यूटी: डीपीए - दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन

दिल्ली शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से ड्यूटी हटाए जाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन (डीपीए) ने इस आदेश का स्वागत किया है. वहीं डीपीए अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि शिक्षकों की कोरोना में ड्यूटी लगाए जाने पर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने ऐतराज जताया था.

teachers will not be engaged in non academic work in delhi
दिल्ली शिक्षा विभाग

By

Published : Jan 17, 2021, 3:32 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से ड्यूटी हटाए जाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन (डीपीए) ने इस आदेश का स्वागत किया है.

वहीं डीपीए अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि शिक्षकों की कोरोना में ड्यूटी लगाए जाने पर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने ऐतराज जताया था. इसको लेकर उन्होंने उच्च विभाग को एक पत्र लिखा था. वहीं इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली शिक्षा विभाग ने सभी डीडीई जोन को गैर शैक्षणिक गतिविधियों से शिक्षकों को तुरंत हटाने की दिशा निर्देश दिए हैं.

'शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगेगी ड्यूटी'


शिक्षकों को गैर शैक्षणिक गतिविधियों से हटाने के लिए निर्देश

बता दें कि दिल्ली शिक्षा विभाग ने सभी डीडीई जोन को सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक गतिविधियों से तुरंत हटाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं इस को लेकर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की राशन वितरण सहित कई गैर शैक्षिक कार्य में ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके चलते शिक्षक बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे थे. उन्होंने कहा कि 10 वीं और 12 वीं के लिए स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है.

दिल्ली शिक्षा विभाग

साथ ही अन्य छात्रों का सिलेबस पूरा कराने की भी चुनौती है, ऐसे में शिक्षकों की को गैर शैक्षणिक कार्यों की जिम्मेदारी सौंपना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है. ऐसे में दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने 10 दिसंबर 2020 को शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर शिक्षकों को सभी गैर शैक्षिक सेवाओं से मुक्त कर गैर शैक्षणिक में गतिविधियों में भेजे जाने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details