दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गांधी नगर: एक रात में एक दर्जन दुकानों में चोरी, वारदात CCTV में कैद - लाखों का सामान चोरी

वारदात में चोरों के गिरोह ने अलग-अलग दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का कैश चुराया और फरार हो गए. ये चोरी वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

वारदात CCTV में कैद etv bharat

By

Published : Sep 27, 2019, 8:32 AM IST

नई दिल्ली :राजधानी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांधी नगर के कपड़ा मार्केट में एक ही रात में चोरों ने एक दर्जन दुकानों में अपना निशाना बना लिया.

दुकानों में चोरी, वारदात CCTV में कैद

वारदात सीसीटीवी में कैद

बात दें कि इस वारदात में चोरों के गिरोह ने अलग-अलग दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का कैश चुरा कर फरार हो गए. ये चोरी वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

लाखों का सामान चोरी

दुकानदारों ने बताया कि सुबह जब वह अपनी-अपनी दुकान में पहुचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखा कैश गायब था. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो चोरी की वारदात कैद थी. करीब आधा दर्जन चोरों की टोली ने एक के बाद एक 12 दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए.

इलाके में हो रही चोरी की घटना से दुकानदारों में रोष है. लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. इसलिए यहां चोरी होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details