नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. आरोपी के पास एक चोरी की मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी पर पहले से 6 मामलों में संलिप्त रहा है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 29 जून को सुबह तकरीबन 8:30 बजे पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संगदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर देखा. जिसके बाद पुलिस स्टाफ ने उसको रोका. मोटरसाइकिल चालक की पहचान दीपक कुमार गुप्ता के रूप में हुई.