दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

सदर बाजार: चीटिंग करने वाला 4 साल बाद गिरफ्तार

साल 2016 में सदर बाजार थाना पुलिस में शिकायत दर्ज हुई कि करीब 6 लाख रुपये चीटिंग के माध्यम से ट्रांसफर किए गए हैं. जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज दर्ज करने के बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

By

Published : Oct 20, 2020, 7:20 PM IST

Sadar Bazar police station arrested accused after 4 years in cheating case
accused

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के सदर बाजार थाना इलाके में साल 2016 में पुलिस को चीटिंग के मामले में एक शिकायत मिली. पुलिस ने पीड़ित अमरनाथ शुक्ला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि एक शख्स ने मेल हैक कर पीड़ित के करीब 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस लंबे समय से मामले की जांच में जुटी थी, आखिरकार 4 साल लंबे अंतराल के बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिल ही गई ओर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चीटिंग करने वाला गिरफ्तार.

4 साल बाद आरोपी गुड़गांव से गिरफ्तार


जिले के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि इस साल 2016 में सदर बाजार थाना पुलिस में शिकायत दर्ज हुई कि करीब 6 लाख रुपये चीटिंग के माध्यम से ट्रांसफर किए गए हैं. जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज दर्ज करने के बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस टीम धीरे-धीरे मामले में आगे बढ़ रही थी, टीम ने आईपी एड्रेस को ट्रैक करते हुए आरोपी की पहचान कर ली.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

आरोपी तेजस यशवंत परमार की गिरफ्तारी गुड़गांव से की गई है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जांच में पता चला कि आरोपी तेजस यशवंत परमार स्कूल से दसवीं ड्रॉपआउट है, इसके बाद वह जालसाजों के संपर्क में आ गया. आरोपी गुजरात के वलसाड का रहने वाला है.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है, कि इस तरह के पहले भी कितने मामलों में आरोपी द्वारा चीटिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details