नई दिल्ली: कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए लगातार पूरे भारत में लॉकडाउन लागू है. किसी को भी बिना वजह घर से निकलने की अनुमति नहीं है लेकिन ऐसे में चोरों पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं है. जहांगीरपुरी इलाके के डी ब्लॉक में लॉकडाउन के दौरान भी चोरों ने एक दुकान पर हाथ साफ कर दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.
सीसीटीवी वीडियो उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी B ब्लॉक मार्किट की है. जहांगीरपुरी बी और सी ब्लॉक में कोरोना के केस काफी ज्यादा आए थे उसके बाद यह दोनों रेड जोन में हैं. जहांगीरपुरी में सबसे पहले B ब्लॉक ही संक्रमित हुआ था और यहां इस एरिया को शील्ड भी किया गया था.
यहां पर पुलिस भी तैनात की गई है. बावजूद उसके पुलिस बूथ से कुछ मीटर की दूरी पर ही बीती रात चोरों ने एक कॉस्मेटिक की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.