दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

डेढ़ लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए रची 15 लाख लूट की साजिश, हुआ खुलासा

दिल्ली के लाहौरी गेट थाने पुलिस ने 15 लाख रुपये हड़पने आरोप में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. जिसने खुद ही अपना कर्च चुकाने को लेकर कंपनी के पैसे हड़पने के लिए घटना रच डाली.

An employee plots robbery to repay debt of Rs 1.5 lakh in Lahori Gate of Delhi
लूट की साजिश का खुलासा

By

Published : Dec 4, 2020, 8:26 AM IST

नई दिल्ली: व्यवसायी के कर्मचारी ने 15 लाख रुपये हड़पने के लिए खुद ही लूट की साजिश रच डाली. हालांकि लाहौरी गेट थाने की चर्च मिशन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई और पुलिस ने बुधवार को आरोपी को साथी समेत गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रुपये भी बरामद हो गये.

लूट की साजिश का खुलासा


दरसल तिरपाल कारखाने में कार्यरत शक्ति सैनी ने कूचा घासी राम में लूट की सूचना पुलिस को दी थी. शक्ति सैनी ने बताया कि वह मंगलवार को कंपनी की तरफ से किसी पार्टी को रुपये का भुगतान करने आया था. लेकिन इसी दौरान चार युवकों ने ब्लेड मार कर उससे रुपये छीन लिए.



15 लाख रुपये बरामद

पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर चर्च मिशन प्रभारी एसआई जीएन तिवारी की टीम ने जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने शक्ति सैनी द्वारा बताई गई जगह के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. जिसमें कोई संदिग्ध नहीं दिखाई दे रहा था. फिर जब शक्ति सैनी की चोट की फारेंसिक जांच हुई, तो सामने आया कि यह खुद से पहुंचाई हुई चोट है. इसके बाद पूछताछ में शक्ति ने सारी सच्चाई कबूल कर ली और उसके दोस्त पवन को गिरफ्तार कर 15 लाख रुपये बरामद कर लिया.

आरोपी ने बताया कि वह प्रतीक मित्तल की कंपनी में नौ साल से काम करता था. बीते कुछ समय से उसपर डेढ़ लाख रुपये का उधार हो गया था. जिसे चुकाने का मौका ढूंढ़ रहा था, जब मंगलवार को उसे रुपये कूचा घासी राम पहुंचाने को कहा गया, तो लूट की कहानी रच डाली.फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है और लगातार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details