नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केकमला मार्केट इलाके में एक शख्स को घेरकर चार बदमाशों ने लूट लिया. इस वारदात की छानबीन कर रही पुलिस टीम ने 24 घंटे से भी कम समय में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक आरोपी हौज खास थाने का घोषित बदमाश है. इनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है. वहीं वारदात के बाद से फरार चल रहे दो अन्य बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है.
दिल्ली: कमला मार्केट में लूटपाट करने वाला निकला घोषित बदमाश, 24 घंटे में सुलझी गुत्थी - कमला मार्केट
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार गिरफ्तार किया गया शाहनवाज उर्फ शानू हौज काजी इलाके का घोषित बदमाश है. वह पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट की 12 वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस हाल में उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं छानबीन कर रही पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान हौज काजी निवासी राहीम और शाहनवाज उर्फ शानू के रूप में की गई है. रहीम 22 वर्ष का है, जबकि शानू 36 वर्ष का है. पुलिस ने इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. इनके दो अन्य साथियों की तलाश फिलहाल की जा रही है.
हौज काजी का घोषित बदमाश है शानू
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार गिरफ्तार किया गया शाहनवाज उर्फ शानू हौज काजी इलाके का घोषित बदमाश है. वह पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट की 12 वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस हाल में उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.