दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

स्टेशन सुपरिटेंडेंट से हुई मारपीट के विरोध में NRMU ने किया प्रदर्शन

यूनियन का कहना है कि ऐसी घटना शर्मनाक है और इसको लेकर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसी क्रम में यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने नई दिल्ली स्टेशन पर प्रदर्शन किया.

By

Published : Sep 27, 2019, 8:23 AM IST

NRMU ने किया प्रदर्शन etv bharat

नई दिल्ली:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मी द्वारा स्टेशन सुपरिटेंडेंट से हुई मारपीट की घटना के विरोध में नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन मैदान में उतर आए हैं. इस मामले को लेकर यूनियन का कहना है कि ऐसी घटना शर्मनाक है और इसको लेकर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसी क्रम में यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया.

शाखा सचिव दिनेश भारद्वाज के नेतृत्व में यहां घटना की निंदा करते हुए मजदूर एकता ने नारे लगाए. कर्मचारियों ने कहा कि आज जो स्टेशन सुपरिटेंडेंट के साथ हुआ है कल को वो किसी और के साथ भी हो सकता है. ऐसे में ये रेलवे की जिम्मेदारी है कि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

'कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए'

कर्मचारियों ने कहा है कि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही आगे से किसी भी कंपनी को टेंडर दिए जाने के बाद उसके कर्मचारियों की भी बैकग्राउंड जांच होनी चाहिए. बता दें कि बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक सफाई कर्मचारी ने यात्री से दुर्व्यवहार पर रोकने के चलते स्टेशन सुपरिटेंडेंट (SS) की ही पिटाई कर दी थी.

उसने स्टेशन सुपरिटेंडेंट के सर पर डंडे से एक नहीं बल्कि कई हमले किए. खून से लथपथ अधिकारी को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे उनकी जान बच गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details