नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से विदेश में नौकरी करने गया युवक ईरान में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. मर्चेंट नेवी का कोर्स कर दुबई से ईरान की तरफ जा रहे पानी के जहाज से युवक लापता हो गया है. लापता युवक के परिवार द्वारा गृह मंत्रालय और दूतावास के चक्कर लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही नोएडा पुलिस से मदद की गुहार भी की जा रही है.
ईरान से गायब आयुष का अभी तक कुछ पता नहीं
लापता युवक के परिजन और जानने वालों ने आज थाना सेक्टर 20 में प्रदर्शन करने के साथ ही पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है. उन्हें उम्मीद है कि पुलिस एफ आई आर दर्ज कर लेगी तो हमारी मदद होगी.
बता दें कि 22 साल का आयुष नोएडा के सेक्टर 22 में अपने परिवार के साथ रहता था. उसने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया और दिल्ली की एक कंपनी के जरिए दुबई की कंपनी में जॉब भी पा ली थी. इसे लेकर उसके घरवालों में काफी खुशी थी. घरवालों ने जैसे-तैसे करके पैसे इकट्ठा किया ताकि उसका बेटा विदेश में जाकर नौकरी कर सके. उसके बाद वह दुबई में नौकरी करने चला गया.
'नहीं सुन रहा है परिजनों की गुहार'
आयुष के परिजनों ने ईटीवी भारत से कहा कि 16 जुलाई को आयुष से हमारी बात हुई थी लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि आयुष ने हमें बताया कि जहाज दुबई से ईरान जा रहा है. परिजनों ने कहा कि 17 तारीख को हमें पता चला कि आयुष समुद्र में गिर गया है. उसके बाद से हमें उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इसके लिए हमने कई जगह गुहार लगाई लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है.
आयुष के परिजनों ने कहा कि जिस कंपनी के माध्यम से आयुष दुबई गया था वह कंपनी भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है. जिस शिप पर वह था वो भी इसके लिए जिम्मेदार है. आयुष की बहन का कहना है कि हम अपने भाई की तलाश के लिए भारत सरकार से लेकर गृह मंत्रालय तक जा चुके हैं. लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिल रही हैं. वहीं आज आयुष के लापता होने के संबंध में नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर परिजनों ने प्रदर्शन कर लिखित तहरीर दी है. परिजनों को उम्मीद है कि पुलिस एफ आई आर करने के बाद मदद जरूर करेगी.
केंद्र सरकार करे मदद
आयुष के परिजनों का कहना है कि इतने दिन बीत चुके हैं लेकिन उनके आयुष के बारे में कहीं से कोई भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार और मंत्रालय को कुछ न कुछ कदम उठाना चाहिए ताकि उनको आयुष के बारे में जानकारी मिल सके.