नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने एकलव्य वर्मा उर्फ ऋषभ वर्मा नामक एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है. साउथ दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
नारकोटिक्स स्क्वॉड के हत्थे चढ़ा स्नैचर, 4 मोबाइल बरामद
नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है. साउथ दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
आरोपी गिरफ्तार
3 मामले पहले से ही दर्ज
बता दें कि 16 जुलाई को नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रतिया मार्ग रोड पर संगम विहार के पास चोरी का एक मोबाइल बेचने आएगा. इसके बाद नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने एक टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी संगम विहार दिल्ली का रहने वाला है और दिल्ली के अलग-अलग थानों में उसके ऊपर 3 मामले पहले से ही दर्ज हैं.