नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रंजीत नगर में महिला डॉक्टर गरिमा मिश्रा की बेरहमी से हत्या करने वाले डॉक्टर चंद्र प्रकाश मिश्रा को दिल्ली लाया गया है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में डॉक्टर चंद्र प्रकाश मिश्रा ने खुलासा किया है कि हत्या करने के बाद उन्हें पछतावा होने लगा.
उसने पुलिस को ये भी बताया कि दिल्ली से निकलने के बाद उसने तीन बार जान देने की कोशिश की. लेकिन इसमें वो हर बार नाकाम रहा.
रुड़की से डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार करने वाली क्राइम ब्रांच शुक्रवार को उसे लेकर दिल्ली पहुंची. पुलिस के समक्ष उसने हत्या को अंजाम देने की बात कबूल कर ली.
उसने पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन वह गरिमा को समझाने का प्रयास कर रहा था. उसे पता था कि अगर वह चली गई तो उसे जिंदगी में दोबारा नहीं मिलेगी.
वह उससे एकतरफा प्यार करता था. इस प्यार के चलते झगड़े में उसने गरिमा का पहले गला दबाया और वह जब बेहोश हो गई तो गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
हत्या के बाद भागकर गया ऋषिकेश
आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद वह दिल्ली से बस में ऋषिकेश पहुंचा. वहां जाकर उसने एक होटल का कमरा किराए पर लिया. यहां पहुंचकर उसने अपना मोबाइल खोलकर मां और बहन से बातचीत की.
उसने बताया कि वह एक महिला डॉक्टर की हत्या कर चुका है. वह अब जीना नहीं चाहता और खुदकुशी करने जा रहा है. यह कहते हुए वह काफी रो रहा था क्योंकि उसे अपने किये पर पछतावा होने लगा था.