नई दिल्ली:राजधानी के साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही 50 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक के रूप में हुई है.
50 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
डीसीपी साउथ ईस्ट आरती मीणा ने बताया कि कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी, तभी जब पुलिस टीम मदनपुर खादर नियर टोरंटो चौक पर पहुंची. उसने एक व्यक्ति को बैग के साथ देखा, संदिग्ध होने पर उसको रोकने के लिए कहा गया और जब उसकी बैग की तलाशी ली गई तो, उसके बैग से 50 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ.