दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

जामिया नगर: बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातर बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी बीच जामिया नगर पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी का बैग और लूटे हुए पैसे बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है.

Jamia Nagar police team has arrested an accused for robbery
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2020, 4:01 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने लूट के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस में चोरी का बैग और ₹61000 कैश बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सारिक के रूप में हुई है, जबकि अन्य आरोपी सोहेल की पुलिस तलाश कर रही है.

लूट को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार



डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जामिया नगर थाने में शिकायतकर्ता ने 6 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह मदर डेहरी का रिटेल शॉप चलाते हैं और जब वह सुबह में अपना दूध बेचकर जा रहे थे, तभी दो लड़के आए और उनसे उनका बैग छीनकर फरार हो गए, जिसमें 2,35,000 रुपये, एटीएम कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट मौजूद थे. आरोपियों ने लूट की वारदात को बंदूक के नोक पर अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


टीम ने जांच के दौरान वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू किए और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दो आरोपी सारिक और सोहेल की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सारिक को गिरफ्तार लिया. पुलिस पूछताछ में सारिक ने बताया कि वह अपने साथी सोहेल के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और लूट के बाद दोनों ने कैश को बांट लिया था.

पुलिस ने सारिक के पास से चोरी का बैग और ₹61000 बरामद किया हैं, बाकी पैसा सोहेल के पास है. साथ ही यह भी पता चला कि सोहेल ने कंट्री मेड पिस्टल भी अरेंज की थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details