नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख में निर्माणाधीन सोसायटी 'फ्यूजन होम्स सोसायटी' की कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करने वाले एक परिवार के 4 साल के बच्चे की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई.
चौथी मंजिल से गिरकर मासूम की मौत बता दें कि 4 साल के मासूम बच्चे फरहान को माता-पिता कंस्ट्रक्शन साइट पर रोज साथ लेकर आते और शाम को साथ लेकर घर जाते थे. जब तक माता-पिता कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करते तब तक बच्चा कंस्ट्रक्शन साइट पर खेलता था. लेकिन गुरूवार के दिन बच्चा खेलते-खेलते कंस्ट्रक्शन साइट की चौथी मंजिल पर पहुंच गया और अचानक से वह जमीन पर आ गिरा. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं मासूम बच्चे के माता-पिता कंस्ट्रक्शन साइट के पास में ही झुग्गियों में रहते हैं. बच्चे के पिता का नाम किताबुद्दीन है. बच्चे के माता-पिता कंस्ट्रक्शन साइट पर लेबर का काम करते हैं. वह सुबह बच्चे को साथ साइट पर लाते थे और शाम को काम खत्म करके बच्चे को साथ लेकर घर जाते थे.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना
फ्यूजन होम्स सोसायटी की कंस्ट्रक्शन साइट की चौथी मंजिल से गिरकर 4 वर्ष के बच्चे की मौत के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. अगर पीड़ित परिवार ने तहरीर दी, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.