नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन, पंकज और सोनू शाह के रूप में हुई है.
गोविंदपुरी पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया था कि जब वह गोविंदपुरी थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे. तभी तीन लोग उनका मोबाइल कॉल के लिए मांगे और फिर मोबाइल लेकर भागने की कोशिश करने लगे उसी दौरान लोगों की मदद से उन लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया. जिनकी पहचान नितिन और पंकज के रूप में हुई और उनके पास से फोन बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़े:-चोरों ने स्कॉर्पियो पर किया हाथ साफ, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके पास कोई जॉब नहीं था. इसलिए वह जल्द पैसा कमाने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. साथ ही उन्होंने अपने साथी सोनू के बारे में भी बताया. जिसके बाद तीसरे आरोपी सोनू को भी गिरफ्तार किया गया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं.