नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में सास की चाकू गोदकर हत्या करने वाले दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला ट्रोनिका सिटी इलाके का है, जहां बीती 2 तारीख को रजनी नाम की महिला की, दो युवकों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी.
जिसमें रजनी के दामाद राशिद पर ही हत्या का आरोप था. पुलिस ने शनिवार को राशिद और उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
दामाद ने कर दी थी सास की हत्या
दो बच्चों के लिए बना सास का कातिल
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राशिद का अपनी पत्नी शिवानी से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद राशिद चाहता था कि अपने दोनों बच्चों को वो अपने साथ रखे, लेकिन शिवानी की मां यानी राशिद की सास रजनी इस पर एतराज कर रही थी. इसलिए राशिद ने अपने साथी सोनू के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. जिसके बाद से ये फरार चल रहा था.
नानी के साथ पिता का भी छीना सहारा
आरोपी ने जो किया उसका भुगतान उसके साथ-साथ उसके मासूम बच्चों को भी भुगतना पड़ा. क्योंकि एक तरफ उसने बच्चों की नानी की हत्या कर दी और दूसरी ओर खुद सलाखों के पीछे चला गया.अगर पति-पत्नी बैठकर चाहते तो, इस मामले को बिना खून खराबे के सॉल्व किया जा सकता था. लेकिन गुस्से ने राशिद को पागल कर दिया था और उस पागलपन का नतीजा काफी खौफनाक साबित हुआ.