नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में हुई गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर राजनीति गर्माई हुई दिख रही है. तमाम संगठन और पार्टियां इस हत्याकांड का खुलासा ना होने पर अब गुस्साए हुए नजर आ रहे हैं.
गौरव चंदेल हत्याकांड: कांग्रेस नेताओं ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, SP को सौंपा ज्ञापन - गौरव चंदेल हत्याकांड
आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी देहात रणविजय सिंह को ज्ञापन सौंपा और साथ ही कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार जल्द नहीं किया गया तो वो बड़ा आंदोलन कर एसएसपी ऑफिस का घेराव करेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
इसी कड़ी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी देहात रणविजय सिंह को ज्ञापन सौंपा और साथ ही कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार जल्द नहीं किया तो वो बड़ा आंदोलन कर एसएसपी ऑफिस का घेराव करेंगे. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि गौरव चंदेल की बेरहमी से लूट करने के बाद हत्या कर दी गई थी. लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है.
पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं
उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई जल्द ही नहीं की जाती है तो, तमाम संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. बता दें कि गौरव चंदेल की 48 घंटे पहले गौर सिटी के पास रात को बदमाशों ने लूटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस पर सवाल उठ रहा है कि 48 घंटे से ऊपर होने के बाद भी पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला.