दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गैंग के सदस्य गिरफ्तार - एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र

पुलिस ने इन चोरों की पहचान अपरोज और उमर के रूप में की है. जो दिल्ली-एनसीआर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे.

चोरी करने वाले गैंग गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2019, 7:25 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में रेकी कर चोरी करने वाले गैंग का गाजियाबाद की घंटाघर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इन चोरों के कब्जें से तीन लैपटॉप और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. साथ ही एक कंट्री मेड पिस्टल और एक चाकू भी बरामद किया है.

रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गैंग गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने इन चोरों की पहचान अपरोज और उमर के रूप में की है. जो दिल्ली-एनसीआर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे.

इस मामले को लेकर जिले के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि यह लोग चोरों को पकड़ने में इस्तेमाल किए जाने वाले सर्विलांस के तरीके को जानते थे. जिसकी वजह से चोरी के दौरान मोबाइल फोन नहीं चुराया करते थे. क्योंकि इनको पता था कि मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर यह पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details