नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में लोनी के बलराम नगर इलाके में दुकान में खड़ी बाइक में भयंकर आग लग गई. बाइक यहां पर सर्विस के लिए आई थी. अचानक बाइक के साइलेंसर में से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक में लगी आग पर हिम्मत दिखाते हुए काबू पा लिया. अगर आग भड़क जाती, तो पूरी दुकान जलकर खाक हो सकती थी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही.
गाजियाबाद: दुकान में खड़ी बाइक में लगी आग बुझाई गई
जनपद गाजियाबाद में एक दुकान में सर्विस के लिए आई बाइक में भयंकर आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक में लगी आग पर हिम्मत दिखाते हुए काबू पा लिया.
दुकान में खड़ी थी अन्य बाइकें
वहीं दुकान में खड़ी हुई अन्य दो पहिया वाहनों को भी आग अपनी चपेट में ले सकती थी. जिससे बड़ा नुकसान भी हो सकता था. राहत की बात यह रही कि किसी अन्य जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले से संबंधित डिटेल में जानकारी ली है. वहीं स्थानीय दमकल विभाग की टीम ने भी मौके का मुआयना किया. अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग लगने का पुख्ता कारण क्या था.
वाहनों में आग लगने के हादसे बढ़े
एनसीआर में वाहनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि थोड़ी सी सावधानी से इस तरह के हादसों को रोका जा सकता है. हमेशा विश्वसनीय दुकान से ही अपने वाहन की सर्विस करानी चाहिए. समय पर सर्विस कराने से वाहन में होने वाली लीकेज और अन्य परेशानियों का पता चल जाता है. जिससे आग लगने की घटनाओं को कम किया जा सकता है.