नई दिल्ली: धोखाधड़ी के आरोप में फरार चल रहे एरा ग्रुप के निदेशक सुमित भड़ाना को सीआर पार्क पुलिस ने धर दबोचा है. उस पर धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज थे. साकेत कोर्ट ने भी उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित भड़ाना के रूप में हुई है.
आरोपी सुमित भड़ाना की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मकान देने का वादा कर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि शिकायत पर कंपनी की ओर से खरीदारों को जमा रकम के चेक थमा दिए गए, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए. इस मामले में कंपनी की ओर से निदेशक सुमित भड़ाना अदालत में पेश नही हुआ.
डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक अप्रैल में साकेत कोर्ट ने चार मामलों में उसे भगोड़ा घोषित कर सीआर पार्क थाने में चार मुकदमे दर्ज करने के आदेश दिए. सीआर पार्क के एसीपी के देखरेख और एसएचओ विजय सिंह चंदेल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल देवेंद्र, जय राम और कांस्टेबल अमर लाल की टीम बना कर आरोपी की तलाश शुरू कर थी.