दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

एरा ग्रुप का डायरेक्टर गिरफ्तार, धोखाधड़ी के 4 मामलों में चल रहा था फरार - सीआर पार्क दिल्ली

आरोपी सुमित भड़ाना ने नोएडा में अपनी कंपनी खोल रखी थी. पुलिस ने उसकी नोएडा कंपनी पर भी छापा मारा, लेकिन वो वहां से भी फरार हो गया था. तब पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से उस पर निगरानी रखनी शुरू कर दी.

एरा ग्रुप के निदेशक को सीआरपार्क पुलिस ने धर दबोचा etv bharat

By

Published : Jul 24, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: धोखाधड़ी के आरोप में फरार चल रहे एरा ग्रुप के निदेशक सुमित भड़ाना को सीआर पार्क पुलिस ने धर दबोचा है. उस पर धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज थे. साकेत कोर्ट ने भी उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित भड़ाना के रूप में हुई है.

आरोपी सुमित भड़ाना की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मकान देने का वादा कर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि शिकायत पर कंपनी की ओर से खरीदारों को जमा रकम के चेक थमा दिए गए, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए. इस मामले में कंपनी की ओर से निदेशक सुमित भड़ाना अदालत में पेश नही हुआ.

डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक अप्रैल में साकेत कोर्ट ने चार मामलों में उसे भगोड़ा घोषित कर सीआर पार्क थाने में चार मुकदमे दर्ज करने के आदेश दिए. सीआर पार्क के एसीपी के देखरेख और एसएचओ विजय सिंह चंदेल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल देवेंद्र, जय राम और कांस्टेबल अमर लाल की टीम बना कर आरोपी की तलाश शुरू कर थी.

लगातार बदल रहा था ठिकाना

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन पुलिस से बचने के लिए वो ठिकाना बदलता रहा. आरोपी ने नोएडा में अपनी कंपनी खोल रखी थी. पुलिस ने उसकी नोएडा कंपनी पर भी छापा मारा, लेकिन वो वहां से भी फरार हो गया था. तब पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से उसपर निगरानी रखनी शुरू कर दी. आखिरकर 23 जुलाई को एक सूचना के बाद सर्वोदय एन्क्लेव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में पता चला कि सीआर पार्क के अलावा ग्रेटर कैलाश थाने में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हुए थे. उसके बाद से वो फरार हो गया था. पुलिस उस मामले में भी उसकी तलाश कर रही थी.

Last Updated : Jul 24, 2019, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details