नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन जारी है. लेकिन उसके बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. जहां दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है.
शराब तस्करी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार - crime news
देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन जारी है. लेकिन उसके बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. जहां दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है.
जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि साउथ दिल्ली की तिगड़ी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में शराब तस्कर गिरोह सक्रिय है. जिसके बाद तिगड़ी थाने की पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया और आखिरकार संगीता नाम की महिला को शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला के पास 22 शराब की बोतल पाई गई है.
पूछताछ में जुटी पुलिस
साथ ही ये भी बता दें कि आरोपी महिला दिल्ली के जे जे कॉलोनी तिगड़ी की ही रहने वाली है. उसके ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल गिरफ्त में आई महिला से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है.